Tanla Platforms Buyback: आईटी सेक्टर की टानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms Ltd) शेयर बायबैक करने वाली है। कंपनी ने सोमवार, 16 जून 2025 को घोषणा की कि उसकी बोर्ड मीटिंग में ₹175 करोड़ तक के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी गई है। यह बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए किया जाएगा। इसमें कंपनी अधिकतम 20 लाख पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर ₹875 प्रति शेयर की दर से खरीदेगी। यह कंपनी की कुल इक्विटी पूंजी का करीब 1.49% हिस्सा है।