Get App

Tariffs Break Impact: टैरिफ पर 90 दिन का विराम, क्या छंट गए असमंजस के बादल, जानें ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों के ब्रेक का ऐलान किया है। अब अमेरिकी मंदी (Recession) की संभावना 45% मानी जा रही है। हालांकि खास सेक्टर (जैसे स्टील, एल्यूमिनियम, ऑटो) पर अतिरिक्त 25% लग सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 12:13 PM
Tariffs Break Impact: टैरिफ पर 90 दिन का विराम, क्या छंट गए असमंजस के बादल, जानें ब्रोकरेज की राय
गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक फेडरल रिजर्व (Fed) से उम्मीद है कि ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है।

Tariffs Break Impact: अपने अफलातूनी फैसलों के लिए जाने जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पूरी दुनिया के बाजारों में तूफान ला दिया है। ट्रंप ने जवाबी टैरिफ नहीं लगाने वाले देशों के लिए RECIPROCAL TARRIF पर 90 दिन की रोक का ऐलान कर दिया है। हालांकि चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया गया है। ट्रंप के ऐलान करते ही पलक झपकते ही अमेरिकी बाजारों में तूफानी तेजी आ गई।

अमेरिकी बाजारों में 2008 के बाद की सबसे बड़ी तेजी आई। डाओ जोंस में 8%, S&P में साढ़े नौ परसेंट तो नैस्डैक में 12% से ज्यादा का उछाल रहा। ट्रंप के टैरिफ पर PAUSE से पूरी दुनिया ने राहत की सांस ली है, क्योंकि टैरिफ पर बातचीत के लिए उन्हें वक्त मिल गया है।सवाल ये है कि ट्रंप के फैसलों का अब भारतीय बाजारों पर क्या असर होगा? ऐसे में ट्रंप के टैरिफ वॉर पर दिग्गज ब्रोकरेजेज की क्या राय है इसपर आइए डालते है एक नजर।

टैरिफ पर GOLDMAN SACHS

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों के ब्रेक का ऐलान किया है। अब अमेरिकी मंदी (Recession) की संभावना 45% मानी जा रही है। हालांकि खास सेक्टर (जैसे स्टील, एल्यूमिनियम, ऑटो) पर अतिरिक्त 25% लग सकता है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक फेडरल रिजर्व (Fed) से उम्मीद है कि ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। जून, जुलाई और सितंबर में कटौती हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें