Get App

Tata Capital के राइट्स इश्यू में शेयर की कीमत अनलिस्टेड प्राइस के मुकाबले सिर्फ एक-तिहाई, जानिए इश्यू के बारे में सबकुछ

उम्मीद है कि टाटा कैपिटल अगले 1-2 महीनों में आईपीओ पेश करेगी। इससे पहले वह अपनी बुक्स को क्लीन चाहती है। इसी वजह से कंपनी राइट्स इश्यू से पूंजी जुटाने जा रही है। टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय के बाद कंपनी पर कर्ज का बोझ बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 6:18 PM
Tata Capital के राइट्स इश्यू में शेयर की कीमत अनलिस्टेड प्राइस के मुकाबले सिर्फ एक-तिहाई, जानिए इश्यू के बारे में सबकुछ
टाटा कैपिटल में टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय को 9 मई को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का एप्रूवल मिल गया।

टाटा कैपिटल का राइट्स इश्यू 4 जुलाई को ओपन हो रहा है। कंपनी ने इश्यू में शेयर की कीमत 343 रुपये रखी है। कंपनी इस इश्यू से 1,751 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी के राइट्स इश्यू में शेयर की कीमत अनिलिस्टेड मार्केट में चल रही शेयर की कीमत की करीब एक तिहाई है। 3 जून को टाटा कैपिटल के शेयर की कीमत अनिलिस्टेड मार्केट में 945 रुपये थी। उम्मीद है कि टाटा कैपिटल अगले 1-2 महीनों में आईपीओ पेश करेगी।

इश्यू के पैसे का इस्तेमाल बुक्स क्लीन करने के लिए होगा

सूत्रों ने बताया कि टाटा ग्रुप की यह एनबीएफसी राइट्स इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल अपने बुक्स को क्लीन करने के लिए करेगी। बताया जाता है कि इश्यू में शेयर की कीमत कम रखने की एक वजह है। दरअसल, कंपनी अनलिस्टेड मार्केट में चल रही शेयर की कीमत से बढ़ी उम्मीद को कम करना चाहती है। बताया जाता है कि टाटा मोटर्स फाइनेंस के विलय के बाद कंपनी पर कर्ज का बोझ बढ़ा है। इस विलय को 9 मई को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का एप्रूवल मिल गया।

एसेट क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट लाना चाहती है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें