टाटा कैपिटल का राइट्स इश्यू 4 जुलाई को ओपन हो रहा है। कंपनी ने इश्यू में शेयर की कीमत 343 रुपये रखी है। कंपनी इस इश्यू से 1,751 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी के राइट्स इश्यू में शेयर की कीमत अनिलिस्टेड मार्केट में चल रही शेयर की कीमत की करीब एक तिहाई है। 3 जून को टाटा कैपिटल के शेयर की कीमत अनिलिस्टेड मार्केट में 945 रुपये थी। उम्मीद है कि टाटा कैपिटल अगले 1-2 महीनों में आईपीओ पेश करेगी।