Get App

Tata Consumer Products के शेयरों में उछाल, ब्रोकरेज को 21% की दमदार रैली की उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस Tata Consumer Products के लिए 1020 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 21 फीसदी के उछाल की संभावना है। इस स्टॉक का 52-वीक हाई 877.20 रुपये और 52-वीक लो 686.60 रुपये है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 26, 2023 पर 3:01 PM
Tata Consumer Products के शेयरों में उछाल, ब्रोकरेज को 21% की दमदार रैली की उम्मीद
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयरों में आज उछाल आया है।

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयरों में आज उछाल आया है। इस समय यह स्टॉक 2.22 फीसदी की बढ़त के साथ 859.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म Citi ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कवरेज शुरू किया है। यही वजह है कि स्टॉक को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है।

21 फीसदी के उछाल की संभावना

ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस स्टॉक के लिए 1020 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 21 फीसदी के उछाल की संभावना है। इस स्टॉक का 52-वीक हाई 877.20 रुपये और 52-वीक लो 686.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 79,792.81 रुपये हो गया है।

एक अन्य ब्रोकरेज हाउस, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को अपनी पसंदीदा स्टॉक के रूप में चुना है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस 3.3 फीसदी बढ़ाकर 925 रुपये कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें