Titan News: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 टाइटन कंपनी के लिए मिली-जुली रही। टाइटन की सबसे बड़ी इकाई ज्वैलरी का घरेलू कारोबार सालाना आधार पर करीब 18% की रफ्तार से बढ़ा। इसे अक्षय तृतीया से सपोर्ट मिला। हालांकि मई से लेकर जून के मध्य तक गोल्ड की कीमतों में तेज उछाल से तनिष्क (Tanishq) और कैरटलेन (CaratLane), दोनों में खरीदारों की संख्या में ग्रोथ लगभग फ्लैट रही। वहीं दूसरी तरफ घड़ियों, फ्रेगरेंसेज और विदेशी बाजारों में ग्रोथ दमदार रही जिसने गोल्ड की कीमतों में तेज उठा-पटक के चलते ज्वैलरी सेगमेंट में आई सुस्ती को एडजस्ट किया। स्टोर्स की बात करें तो जून तिमाही में टाइटन ने घरेलू मार्केट में 9 और विदेशों में 1 नेट स्टोर खोला जिससे इसका कुल स्टोर्स की संख्या 3,322 पर पहुंच गई।