Tata Group Stocks: टाटा के कुछ शेयरों ने निवेशकों की दौलत बेतहाशा बढ़ाई है तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे शेयर ऐसे भी हैं, जिसने निवेशकों का पैसा तैजी से घटाया है। ऐसे ही टाटा का एक शेयर है टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) का। टीटीएमएल का शेयर ढाई साल में करीब 72 फीसदी फिसला है यानी कि इसने निवेशकों की दौलत ढाई साल में 72 फीसदी कम की है। ढाई साल पहले इसके शेयर 300 रुपये के काफी करीब 290 रुपये पर थे, अब यह 100 रुपये के भी नीचे है। एक कारोबारी दिन पहले यानी गुरुवार 2 मई को यह 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 81.99 रुपये के भाव (TTML Share Price) पर बंद हुआ था।