Trent Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट आज 7 जुलाई को थम गई। शेयर का भाव कारोबार के दौरान 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 5,515 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टाइन (Bernstein) की एक रिपोर्ट के बाद आई। बर्नस्टाइन ने ट्रेंट के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 6500 रुपये तक किया है। यह मौजूदा स्तर से लगभग 19% की तेजी के अनुमान को दिखाता है।
