Get App

Tata Group Stocks: ट्रेंट के शेयरों में दो दिन बाद थमी गिरावट, ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, 19% तेजी का अनुमान

Trent Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट आज 7 जुलाई को थम गई। शेयर का भाव कारोबार के दौरान 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 5,515 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। बर्नस्टाइन ने ट्रेंट के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 6500 रुपये तक किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 2:00 PM
Tata Group Stocks: ट्रेंट के शेयरों में दो दिन बाद थमी गिरावट, ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, 19% तेजी का अनुमान
Trent Shares: पारस डिफेंस के शेयरों में सबसे अधिक 7% तक की गिरावट देखने को मिली

Trent Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट आज 7 जुलाई को थम गई। शेयर का भाव कारोबार के दौरान 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 5,515 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टाइन (Bernstein) की एक रिपोर्ट के बाद आई। बर्नस्टाइन ने ट्रेंट के शेयरों पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 6500 रुपये तक किया है। यह मौजूदा स्तर से लगभग 19% की तेजी के अनुमान को दिखाता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि, कंपनी ने अपनी जून तिमाही के बिजनेस अपडेट में सालाना आधार पर 20 फीसदी के रेवेन्यू ग्रोथ की पुष्टि की है, लेकिन उसका यह भी मानना ​​है कि इसे नए सामान्य के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। बर्नस्टाइन का मानना है कि कंपनी की मीडियम से लॉन्ग टर्म अवधि की ग्रोथ स्टोरी बरकरार है, लेकिन निकट भविष्य में कंपनी का प्रदर्शन कंज्यूमर डिमांड में उतार-चढ़ाव के साथ अधिक अस्थिर रह सकता है।

ट्रेंट ने अपने सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में बताया कि, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका रेवेन्यू ग्रोथ 20 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो इसके पांच साल के औसत 35% सीएजीआर से काफी कम है। इस बिजनेस अपडेट ने शॉर्ट-टर्म में रिटेल मार्केट में मंदी की आशंकाएं बढ़ाई हैं। हालांकि कंपनी ने कहा कि लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाएं अभी भी बरकरार है।

इसके बाद ट्रेंट ने जब जून तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किया, तो उससे पता चला कि जून तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 5,061 करोड़ रुपये रहा। इंडस्ट्री के मानकों के हिसाब से यह ग्रोथ अभी भी तेज है, लेकिन पिछले सालों की ग्रोथ रफ्तार की तुलना में यह एक स्पष्ट गिरावट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें