Tata motor share price : JLR के इन्वेस्टर डे (INVESTOR DAY) से पहले टाटा मोटर्स में आज करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए JLR का EBIT गाइडेंस घटाकर 5-7 फीसदी कर दिया है। टाटा मोटर्स में गिरावट क्यों? इसकी पड़ताल करें तो पता चलता है कि आज JLR का इन्वेस्टर डे है। इसके पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 का आउटलुक जारी किया है। यह आउटलुक निवेशकों के पसंद नहीं आया है।
