Stock Market News: सितंबर के आखिरी में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर थे लेकिन इसके बाद अब करेक्शन के चलते फिलहाल ये 7-7 फीसदी से अधिक नीचे हैं। इस गिरावट का कई निवेशकों ने फायदा उठाया और निचले स्तर पर अच्छे शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा या वजन बढ़ाया। इस गिरावट की सबसे अहम वजह रही कि सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे ने शेयरों पर दबाव बनाया। हालांकि कुछ कंपनियों का परफॉरमेंस शानदार रहा जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), सन फार्मा, इंडियन होटल्स, पेज इंडस्ट्रीज, इप्का लैब्स, एंजेल वन, अम्बर एंटरप्राइजेज और अतुल। वहीं ब्रोकरेज फर्म ने पांच ऐसे स्टॉक्स भी बताए जो सितंबर तिमाही के नतीजे के हिसाब से फिसड्डी रहे जैसे कि टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, एबीबी इंडिया और इंडसइंड बैंक।