Tata Motors Limited (TML) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹6 प्रति इक्विटी शेयर (₹2 अंकित मूल्य) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड कुल 300% की दर से प्रस्तावित किया गया है और कंपनी की 80वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।
