Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचसीबीसी (HSBC) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। HSBC ने टाटा मोटर्स के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। हालांकि उसने इसका टारगेट प्राइस 930 रुपये से घटाकर अब 840 रुपये कर दिया है। यह नया टारगेट प्राइस अब भी टाटा मोटर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से 29% की संभावित बढ़त दिखाता है।