Get App

Tata Motors Shares: इन 2 कारणों से चढ़ेगा टाटा मोटर्स का शेयर, HSBC ने दी 'Buy' की सलाह, जानें टारगेट प्राइस

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचसीबीसी (HSBC) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। HSBC ने टाटा मोटर्स के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। हालांकि उसने इसका टारगेट प्राइस 930 रुपये से घटाकर अब 840 रुपये कर दिया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 10:20 AM
Tata Motors Shares: इन 2 कारणों से चढ़ेगा टाटा मोटर्स का शेयर, HSBC ने दी 'Buy' की सलाह, जानें टारगेट प्राइस
Tata Motors shares: फिलहाल टाटा मोटर्स के शेयर अपने ऑलटाइम हाई से करीब 45% नीचे गिर चुके हैं

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 29 फीसदी की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एचसीबीसी (HSBC) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। HSBC ने टाटा मोटर्स के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। हालांकि उसने इसका टारगेट प्राइस 930 रुपये से घटाकर अब 840 रुपये कर दिया है। यह नया टारगेट प्राइस अब भी टाटा मोटर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से 29% की संभावित बढ़त दिखाता है।

क्या है HSBC की रिपोर्ट में?

HSBC ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 2-3 तिमाहियों में टाटा मोटर्स के वैल्यूएशन में जो गिरावट आई थी, उसके बाद अब यह आकर्षक स्तर पर पहुंच गया है। खासतौर पर कंपनी की जगुआर लैंड रोवर (JLR) यूनिट का वैल्यूएशन FY26 EV/EBITDA के हिसाब से 1.8 गुना हो गया है, जो ऐतिहासिक औसत के निचले छोर पर है।

ब्रोकरेज ने कहा कि JLR में डिस्काउंट और वारंटी कॉस्ट में कमी आने से कंपनी के मुनाफे में सुधार हो सकता है। साथ ही उसने घरेलू बाजार में छोटे कमर्शियल वाहनों (SMCV) की बिक्री में रिकवरी से टाटा मोटर्स के मार्जिन प्रोफाइल में सुधार की भी उम्मीद जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें