Get App

Tata Motors Share Price: जगुआर के सीईओ के इस्तीफे पर टाटा मोटर्स में बिकवाली, 2% से अधिक टूट गए शेयर

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज 2 फीसदी से अधिक गिरावट दिख रही है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 17, 2022 पर 11:17 AM
Tata Motors Share Price: जगुआर के सीईओ के इस्तीफे पर टाटा मोटर्स में बिकवाली, 2% से अधिक टूट गए शेयर
Tata Motors Share Price: एक दिन पहले लग्जरी और स्पोर्ट्स गाड़ियां बनाने वाली टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover- JLR) के सीईओ Thierry Bolloré ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।

Tata Motors Share Price: एक दिन पहले लग्जरी और स्पोर्ट्स गाड़ियां बनाने वाली टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover- JLR) के सीईओ Thierry Bollore ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसका असर आज टाटा मोटर्स के शेयरों पर दिख रहा है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज 17 नवंबर को 2 फीसदी से अधिक गिरावट दिख रही है। बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 419.70 रुपये के भाव तक फिसल गया था। इसका मार्केट कैप 1,40,373.34 करोड़ रुपये है।

Adrian Mardell बने अंतरिम सीईओ

Thierry ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी छोड़ी है। टाटा मोटर्स की तरफ से जारी बयान के मुताबिक जगुआर लैंड रोवर के सीईओ 31 दिसंबर 2022 को कंपनी छोड़ेंगे। थिएरी ने इस मौके पर कहा कि साथ मिलकर पिछले दो साल में कंपनी ने जो कुछ भी हासिल किया, उसके लिए उन्हें गर्व है। उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद किया है और आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं। थिएरी के इस्तीफे के बाद आज 16 नवंबर से एड्रिएन मार्डेल (Adrian Mardell) ने अंतरिम सीईओ के तौर पर जिम्मेदारी संभाला है। वह जेएलआर में 32 वर्षों से हैं और एग्जेक्यूटिव बोर्ड के तीन साल के लिए सदस्य हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें