Tata Motors share: टाटा मोटर्स को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) से 1000 डीजल बस चेसिस की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने आज 21 अक्टूबर को यह जानकारी दी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.76 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 903.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,179.05 रुपये और 52-वीक लो 622 रुपये है।
