Tata Motors Share Price: कमजोर मार्केट में भी आज टाटा मोटर्स के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों को कंपनी के सीएफओ (मुख्य वित्तीय अधिकारी) की बातों से सपोर्ट मिला। उन्होंने 12 मार्च को एनालिस्ट्स को कंपनी का रोडमैप पेश किया जिसके बाद इसके शेयर रॉकेट बन गए। आज बिकवाली के माहौल में भी टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई पर 3.18 फीसदी की बढ़त के साथ 668.45 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3.70 फीसदी उछलकर 671.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। वहीं दूसरी तरफ बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 72.56 प्वाइंट्स यानी 0.10% फिसलकर 74029.76 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.12% यानी 27.40 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22470.50 पर बंद हुआ है।
