टाटा ग्रुप की ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज अच्छी तेजी नजर आई। टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई। ये आज 20 सितंबर (मंगलवार) को 443.20 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके पीछे की वजह ये रही कि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services (MOFSL) को इसमें 17 प्रतिशत की संभावित तेजी दिखाई दे रही है।