Get App

टाटा मोटर्स का शेयर 4% चढ़ा, मोतीलाल ओसवाल को इसमें अभी 17% अपसाइड की उम्मीद

MOFSL का कहना है कि मैक्रोइकॉनॉमिक स्थिति में रिकवरी, कंपनी-स्पेसिफिक वॉल्यूम, मार्जिन ड्राइवर्स और फ्री कैश फ्लो में तेज सुधार आने से टाटा मोटर्स को फायदा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 7:25 PM
टाटा मोटर्स का शेयर 4% चढ़ा, मोतीलाल ओसवाल को इसमें अभी 17% अपसाइड की उम्मीद
MOFSL द्वारा टाटा मोटर्स में 17 प्रतिशत की संभावित तेजी के साथ कवरेज शुरू करने के बाद आज स्टॉक में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

टाटा ग्रुप की ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज अच्छी तेजी नजर आई। टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई। ये आज 20 सितंबर (मंगलवार) को 443.20 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके पीछे की वजह ये रही कि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services (MOFSL) को इसमें 17 प्रतिशत की संभावित तेजी दिखाई दे रही है।

मोतीलाल ओसवाल ने 520 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ कार निर्माता कंपनी के शेयर पर अपनी 'खरीदारी' की रेटिंग बनाए रखी है। दोपहर 3:12 बजे ये ऑटो शेयर बीएसई पर 1.9 प्रतिशत ऊपर 433.7 रुपये पर कारोबार कर रहा था। लगातार चार सत्रों की गिरावट के बाद आज शेयर में तेजी आई है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​​​है कि टाटा मोटर्स के शेयर धीरे-धीरे रिकवर हो जायेंगे क्योंकि जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover (JLR) के लिए आपूर्ति-पक्ष के की दिक्कतें आसान होती जा रही हैं। भारत के कारोबार के लिए कमोडिटी हेडविंड स्थिर होते जा रहे हैं।

मैक्रोइकॉनॉमिक स्थिति में रिकवरी, कंपनी-स्पेसिफिक वॉल्यूम, मार्जिन ड्राइवर्स और फ्री कैश फ्लो में तेज सुधार से कंपनी को फायदा होगा। इसके अलावा जेएलआर और इंडिया बिजनेस दोनों में लीवरेज से ऑटो कंपनी को फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें