Get App

Tata Motors का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई से 43% गिर चुका है, अभी निवेश नहीं किया तो हाथ में नहीं आएगा यह स्टॉक

टाटा मोटर्स कार, एसयूवी, क्रॉसओवर सहित पैसेंजर्स और कमर्शियल व्हीकल्स बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। पिछले साल जुलाई में यह स्टॉक 1100 रुपये के पार निकल गया था। तब से गिरकर यह करीब आधे भाव पर आ गया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 1:23 PM
Tata Motors का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई से 43% गिर चुका है, अभी निवेश नहीं किया तो हाथ में नहीं आएगा यह स्टॉक
जेएलआर के उत्पादन में साणंद की बड़ी भूमिका होगी। इस प्लांट में उत्पादन से जेएलआर के मॉडल्स की कॉस्ट घटेगी।

टाटा मोटर्स का शेयर 25 फरवरी को अपने 52 हफ्ते के लो पर आ गया। यह अपने ऑल-टाइम हाई से 43 फीसदी गिर चुका है। जुलाई 2024 में यह स्टॉक 1,179 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका ऑल-टाइम हाई था। इस स्टॉक पर बिकवाली का दबाव लगातार बना हुआ है। इसकी वजह प्रमुख बाजारों में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का कमजोर डिमांड आउटलुक है। घरेलू बाजार में कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स और हेवी कमर्शियल व्हीकल्स की मांग कमजोर रहने का अनुमान है।

अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी का पड़ सकता है असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर अपनी पॉलिसी लागू करते हैं तो इसका असर भी अमेरिका में जेएलआर की बिक्री पर पड़ेगा। JLR की कुल बिक्री में अमेरिकी मार्केट की 25 फीसदी हिस्सेदारी है। सवाल है कि क्या Tata Motors स्टॉक काफी ज्यादा टूटने के बाद निवेश के लिए अट्रैक्टिव हो गया है?

630-640 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें