Tata Play and Airtel DTH Merger: टाटा प्ले (Tata Play) और एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) विलय यानी कि मर्जर की ओर बढ़ रहे हैं। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर स्वैप के माध्यम से ये मर्जर होने की संभावना है। मर्जर की बातचीत लाइवस्ट्रीमिंग के बढ़ते प्रभुत्व और डायरेक्ट-टू-होम क्षेत्र में घटते ग्राहकों की संख्या के बीच हुई है। सूत्रों के मुताबिक, मर्जर के बाद बनी इकाई में एयरटेल (Airtel) की 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होगी। इस मर्जर को अंतिम रूप दिए जाने पर, एयरटेल को गैर-मोबाइल सेगमेंट में अपना रेवन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी।
