Get App

Tata Play और Airtel DTH का होगा मर्जर, नई कंपनी में एयरटेल की होगी 50% से अधिक हिस्सेदारी- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक Tata Play और Airtel DTH का मर्जर होगा। दोनों कंपनियों का मर्जर शेयर स्वैप के जरिए हो सकता है। भारती एयरटेल की नई कंपनी में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी हो सकती है। इससे पहले भी टाटा ने अपना टेलीकॉम कारोबार भारतीय एयरटेल को बेचा था। गौरतलब है पिछले वित्तीय वर्ष में टाटा प्ले को 354 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। जबकि भारती DTH को 76 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 9:49 AM
Tata Play और Airtel DTH का होगा मर्जर, नई कंपनी में एयरटेल की होगी 50% से अधिक हिस्सेदारी- सूत्र
Airtel की मर्जर के बाद बनी नई कंपनी में 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी होगी। इसके साथ ही टाटा प्ले कनेक्शन वाले लगभग 2 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच भी हासिल होगी

Tata Play and Airtel DTH Merger:  टाटा प्ले (Tata Play) और एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) विलय यानी कि मर्जर की ओर बढ़ रहे हैं। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर स्वैप के माध्यम से ये मर्जर होने की संभावना है। मर्जर की बातचीत लाइवस्ट्रीमिंग के बढ़ते प्रभुत्व और डायरेक्ट-टू-होम क्षेत्र में घटते ग्राहकों की संख्या के बीच हुई है। सूत्रों के मुताबिक, मर्जर के बाद बनी इकाई में एयरटेल (Airtel) की 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होगी। इस मर्जर को अंतिम रूप दिए जाने पर, एयरटेल को गैर-मोबाइल सेगमेंट में अपना रेवन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Bharti Airtel की नई कंपनी में हो सकती है 50% से ज्यादा हिस्सेदारी

इस खबर पर सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि Tata Play और Airtel DTH का मर्जर होगा। दोनों कंपनियों का मर्जर शेयर स्वैप के जरिए हो सकता है। भारती एयरटेल की नई कंपनी में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी हो सकती है। बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में टाटा प्ले को 354 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। जबकि भारती DTH को 76 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं डीटीएच ग्राहकों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही। कंपनी के ग्राहकों की संख्या 12 करोड़ से घटकर 8 करोड़ 40 लाख हुई है। अभी बाजार में चार कंपनियां मौजूद हैं। हालांकि एयरटेल ने खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे पहले टाटा ने अपना टेलीकॉम कारोबार भारतीय एयरटेल को बेचा था

एयरटेल को मिलेंगे टाटा प्ले कनेक्शन वाले लगभग 2 करोड़ ग्राहक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें