टाटा पावर (Tata Power) के मार्केट कैप ने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली यह टाटा ग्रुप की छठी कंपनी बन गई है। आज कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक 10.76 फीसदी की बढ़त के साथ 325.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। BSE के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 1,04,088.19 करोड़ रुपये है।