Tata Power Share Price: टाटा पावर के शेयरों में आज 26 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई। कंपनी के शेयरों में यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) की ओर से कवरेज शुरू करने के बाद आई है। यूबीएस ने टाटा पावर के शेयरों को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इसे 510 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 21 फीसदी तेजी आने की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा टाटा पावर सभी डायमेंशन में एनर्जी ट्रांजिशन को अपना रही है, जिसका इसे लाभ मिलने की उम्मीद है।
