Get App

Tata Power Stocks: रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस का मिलेगा फायदा, क्या यह स्टॉक में इनवेस्ट करने का सही समय है?

Tata Power ने जून तिमाही में 270 MWp (मेगावाट-पीक) के रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स पूरे किए। यह एक साल पहले की समान अवधि में 111 MWp के मुकाबले काफी ज्यादा है। सोलर ईपीसी रेवेन्यू में साल दर साल आधार पर 16 फीसदी इजाफा हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 4:37 PM
Tata Power Stocks: रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस का मिलेगा फायदा, क्या यह स्टॉक में इनवेस्ट करने का सही समय है?
Tata Power प्रमुख वर्टिकल्स में लगातार काफी निवेश कर रही है। जून तिमाही में इसका पूंजीगत खर्च 2,700 करोड़ रुपये रहा।

टाटा पावर एनर्जी मार्केट की स्थितियों के मुताबिक खुद को बदलने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी, एनर्जी एफिशियंसी और डिस्ट्रिब्यूटेड एनर्जी पर फोकस बढ़ाया है। जून तिमाही में एनर्जी की डिमांड में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके बावजूद सोलर ईपीसी में एग्जिक्यूशन, रूफटॉप इंस्टॉलेशंस और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने पर कंपनी ने फोकस बनाए रखा। जून तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर सिर्फ 4.3 फीसदी रही।

रेवेन्यू पर पावर की कम डिमांड का असर

जून तिमाही में रेवेन्यू में कम ग्रोथ की बड़ी वजह पावर की कम डिमांड है। यह साल दर साल आधार पर 1.3 फीसदी कम रही। देश के पश्चिमी और मध्य इलाकों में पावर की ज्यादा खपत होती है। इन इलाकों में मानसून की बारिश जल्द शुरू होने का असर पावर की डिमांड पर पड़ा। इसके बावजूद सोलर रूफटॉप सेगमेंट का प्रदर्शन अच्छा रहा। इस सेगमेंट का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर करीब दोगुना यानी 823 करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे रूफटॉप सोलर की बढ़ती मांग और अच्छे एग्जिक्यूशन का पता चलता है।

270 MWp के सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट्स पूरे किए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें