यस बैंक (Yes Bank) और टाटा पावर (Tata Power) हाल फिलहाल तक शेयर बाजार की सबसे चहेती कंपनियों में से एक थीं। इन दोनों स्टॉक्स की गिनती सबसे अधिक शेयरधारकों वाले शेयरों में होती थी। हालांकि सितंबर तिमाही के दौरान इन स्टॉक्स के शेयरधारकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। सबसे अधिक गिरावट टाटा पावर में आई, जिसके 64,000 से अधिक शेयरधारक कम हो गए। वहीं यस बैंक के शेयरधारकों की संख्या में करीब 54,000 की कमी आई है। इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर रिलायंस पावर (Reliance Power) रही, जिसके शेयरधारकों की संख्या में 47,000 से अधिक की कमी देखी गई।
