Get App

Tata Steel Shares: टाटा स्टील पर बड़ा अपडेट, गुरुवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी में भारी निवेश किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब ग्लोबल स्टील कंपनियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से संभावित नए टैरिफ को लेकर अनिश्चितताओं का सामना कर रही हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 4:51 PM
Tata Steel Shares: टाटा स्टील पर बड़ा अपडेट, गुरुवार को फोकस में रहेगा स्टॉक
टाटा स्टील के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2.88% की गिरावट के साथ 155.00 रुपये पर बंद हुए।

Tata Steel Shares: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी T Steel Holdings Pte. Ltd. में ₹3,100 करोड़ का निवेश किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह फंडिंग इक्विटी शेयरों की सब्सक्रिप्शन के जरिए की गई है।

टाटा स्टील ने 26 अगस्त 2025 को 353.23 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे, जिनका फेस वैल्यू $0.1005 प्रति शेयर है। इस सौदे का कुल मूल्य $355 मिलियन (लगभग ₹3,104 करोड़) रहा। निवेश के बाद भी T Steel Holdings Pte. Ltd. पूरी तरह टाटा स्टील की विदेशी सब्सिडियरी बनी रहेगी।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब ग्लोबल स्टील कंपनियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से संभावित नए टैरिफ को लेकर अनिश्चितताओं का सामना कर रही हैं।

तिमाही नतीजों में मजबूत प्रॉफिट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें