Get App

Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों ने 2023 में दिया सपाट रिटर्न, अब आगे क्या हो निवेश की रणनीति?

Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में बुधवार 9 अगस्त को बीएसई पर 1.74 फीसदी की तेजी आई और यह 120.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक टाटा स्टील के शेयरों प्रदर्शन का सपाट रहा है। बुधवार के बंद भाव के लिहाज से, टाटा स्टील ने इस साल अपने निवेशकों को सिर्फ 0.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस दौरान बीएसई मेटल इंडेक्स में 2.23 फीसदी की तेजी आई है

Vikrant singhअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 5:56 PM
Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों ने 2023 में दिया सपाट रिटर्न, अब आगे क्या हो निवेश की रणनीति?
Tata Steel का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब 93% गिरकर 525 करोड़ रुपये रहा

Tata Steel Shares: टाटा स्टील के शेयरों में बुधवार 9 अगस्त को बीएसई पर 1.74 फीसदी की तेजी आई और यह 120.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस साल की शुरुआत से अबतक टाटा स्टील के शेयरों प्रदर्शन का सपाट रहा है। बुधवार के बंद भाव के लिहाज से, टाटा स्टील ने इस साल अपने निवेशकों को सिर्फ 0.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस दौरान बीएसई मेटल इंडेक्स में 2.23 फीसदी की तेजी आई है। वहीं अगर सेंसेक्स से इसके प्रदर्शन की तुलना करें तो, सेंसेक्स में इस साल अबतक 7.89 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि पिछले एक साला में टाटा स्टील के शेयरों में 10% की तेजी आई है। वहीं पिछले 3 सालों में इसने अपने निवेशकों को 197% का मुनाफा कराया है।

टाटा स्टील के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज का आगे क्या है नजरिया-

बीओबी कैपिटल मार्केट्स (BOB Capital Markets)

ब्रोकरेज फर्म ने टाटा स्टील के शेयरों को 145 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy (खरीद) रेटिंग दी हुई है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 20.63 फीसदी की तेजी आने की संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा स्टील का जून तिमाही में ऑपरेटिंग मुनाफा काफी हद तक अनुमानों के मुताहित रहा है और इसके स्टैंडअलोन ऑपरेशन ने अभी भी 14 हजार प्रति टन के उच्च EBITDA मार्जिन को बरकरार रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें