टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शेयरों में 12 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिली। निराशाजनक आउटलुक और कमजोर आंकड़ों के कारण आईटी स्टॉक्स लुढ़कते हुए नजर आये। निफ्टी आईटी इंडेक्स भी करीब 2 प्रतिशत गिरकर 31,964 पर आया। टेक महिंद्रा एनएसई पर पिछले बंद से 2.8 प्रतिशत नीचे 1,197 रुपये पर बंद हुआ। ये शेयर आज निफ्टी का टॉप लूजर रहा। एचसीएलटेक करीब 2 प्रतिशत गिरकर 1,223 रुपये पर बंद हुआ। इस आईटी कंपनी द्वारा आज वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है।