Get App

टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक रहे टॉप लूजर्स, कमजोर आउटलुक के कारण सुस्त रही दूसरी तिमाही

आज 12 अक्टूबर को टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। टेक महिंद्रा एनएसई पर पिछले बंद से 2.8 प्रतिशत नीचे 1,197 रुपये पर बंद हुआ। ये शेयर आज निफ्टी का टॉप लूजर रहा। निफ्टी आईटी इंडेक्स भी करीब 2 प्रतिशत गिरकर 31,964 पर आया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 5:38 PM
टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक रहे टॉप लूजर्स, कमजोर आउटलुक के कारण सुस्त रही दूसरी तिमाही
Infosys और TCS भी क्रमशः 2.26 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्रमश: 1,460 रुपये और 3,543 रुपये पर बंद हुए

टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शेयरों में 12 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिली। निराशाजनक आउटलुक और कमजोर आंकड़ों के कारण आईटी स्टॉक्स लुढ़कते हुए नजर आये। निफ्टी आईटी इंडेक्स भी करीब 2 प्रतिशत गिरकर 31,964 पर आया। टेक महिंद्रा एनएसई पर पिछले बंद से 2.8 प्रतिशत नीचे 1,197 रुपये पर बंद हुआ। ये शेयर आज निफ्टी का टॉप लूजर रहा। एचसीएलटेक करीब 2 प्रतिशत गिरकर 1,223 रुपये पर बंद हुआ। इस आईटी कंपनी द्वारा आज वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है।

इस बीच इंफोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) भी क्रमशः 2.26 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्रमश: 1,460 रुपये और 3,543 रुपये पर बंद हुए। LTIMindtree भी पिछले बंद से लगभग 2 प्रतिशत घट कर 5,154 रुपये पर आ गया।

तकनीकी खर्च में मंदी के बीच भी एचसीएल टेक (HCL Tech) के रेवन्यू ग्रोथ और शुद्ध मुनाफे में वृद्धि में सुधार दिखने की रिपोर्ट आने की संभावना है।

पांच ब्रोकरेज फर्मों के औसत अनुमान के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा (PAT) तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 6.14 प्रतिशत बढ़कर 3,750 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। जबकि रेवन्यू 2.3 प्रतिशत तिमाही आधार पर बढ़कर 26,909 करोड़ रुपये होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें