TCS salary hike: चौथी तिमाही में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे हैं। लेकिन टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने कहा है कि वो वित्त वर्ष 2024 में अपने कर्मचारियों के वेतन में उतनी ही बढ़ोतरी करेगी,जितनी वित्त वर्ष 2023 में की गई थी। टीसीएस के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा है कि वर्तमान वित्त वर्ष में भी कंपनी के हाई परफॉर्मर कर्मचारियों को 12 से 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी मिलेगी। ET Now की रिपोर्ट को मुताबिक दूसरे कर्मचारियों को भी 1.5 से 8 फीसदी तक की वेतन बढ़ोतरी मिलेगी। मिलिंद लक्कड़ ने आगे कहा कि कंपनी के कर्मचारियों को वर्तमान तिमाही के लिए 100 फीसदी वेरिएबल पेआउट भी मिलेगा।