सेंसेक्स करीब 446 अंक और निफ्टी लगभग 124 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। निफ्टी में टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसीं बैंक, रिलायंस के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में वोडाफोन आइडिया, आईओसी, जुबिलेंट फूड के शेयर शामिल दिखे। जबकि टॉप एफएंडओ लूजर्स के रूप में मैक्स फाइनेंशियल्स, ट्रेंट और आरईसी के शेयर नजर आये। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-