TCS Q1 Results: कंपनियों की ओर से अप्रैल-जून 2025 तिमाही यानि कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए जाने की शुरुआत जुलाई महीने से होगी। आईटी कंपनियों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 10 जुलाई को बोर्ड मीटिंग के बाद जारी करेगी। यह देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि TCS का बोर्ड अपनी मीटिंग में वित्त वर्ष 2026 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड पर भी चर्चा करेगा।