Get App

TCS Q1 Results: इस दिन जारी होंगे Tata Consultancy Services के जून तिमाही के नतीजे, अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट कर दी तय

TCS Q1 Results Date: अंतरिम डिविडेंड की घोषणा से पहले ही TCS ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। TCS का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12293 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

Ritika Singhअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 8:43 PM
TCS Q1 Results: इस दिन जारी होंगे Tata Consultancy Services के जून तिमाही के नतीजे, अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट कर दी तय
TCS देश की सबसे बड़ी IT कंपनी है।

TCS Q1 Results: कंपनियों की ओर से अप्रैल-जून 2025 तिमाही यानि कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए जाने की शुरुआत जुलाई महीने से होगी। आईटी कंपनियों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 10 जुलाई को बोर्ड मीटिंग के बाद जारी करेगी। यह देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि TCS का बोर्ड अपनी मीटिंग में वित्त वर्ष 2026 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड पर भी चर्चा करेगा।

अंतरिम डिविडेंड की घोषणा से पहले ही TCS ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। यह 16 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इससे पहले अप्रैल में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वित्तीय नतीजे घोषित करते हुए TCS के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जून 2025 थी। TCS ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ 10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने दो बार में प्रति शेयर ₹10-₹10 यानि ₹20 का अंतरिम डिविडेंड बांटा था।

मार्च तिमाही में गिरा था मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें