TCS Q2 results : देश की आईटी दिग्गज TCS के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। इस अवधि में कंपनी की डॉलर में होने वाली कमाई 742.1 करोड़ डॉलर से बढ़कर 746.6 करोड़ डॉलर रही है। हालांकि इसके 744.7 करोड़ डॉलर पर रहने का अनुमान था। कंपनी की डॉलर आय में 0.6 फीसदी की तेजी रही है। तिमाही आधार पर कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ -3.3 फीसदी से बढ़कर 0.8 फीसदी रही है। हालांकि इसके 0.3 फीसदी पर रहने का अनुमान था। कंपनी का रिस्ट्रक्चरिंग एक्सपेंस 1,135 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) तिमाही आधार पर 940 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1,000 करोड़ डॉलर रही है।
