Get App

TCS Q2 results : दूसरी तिमाही में TCS की CC रेवेन्यू ग्रोथ 0.8% रही, 11 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान

TCS Q2 results : दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 12,075 करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि इसके 12,528 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी को 12,760 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 5:13 PM
TCS Q2 results : दूसरी तिमाही में TCS की CC रेवेन्यू ग्रोथ 0.8% रही, 11 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान
TCS Q2 results :दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 12,075 करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि इसके 12,528 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था

TCS Q2 results : देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (TCS ) ने वित्त वर्ष 2025-26 के दूसरी तिमाही के कंसोसीडेटेड नतीजे जारी कर दिए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 12,075 करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि इसके 12,528 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, पिछली तिमाही में कंपनी को 12,760 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अनुमान से बेहतर रही आय

इस अवधि में कंपनी की कंसो आय 65,799 करोड़ रुपए रही है। हालांकि इसके 65,114 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान थी। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी की आय 63,437 करोड़ रुपए रही है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर  1.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली हैं। वहीं, इसकी आय में तिमाही आधार पर  3.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

मार्जिन बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें