TCS Q4 Earnings preview : भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लिए यह साल काफी खास रहा है। एक नया सीईओ प्राप्त करने से लेकर, एक ठंचागत बदलावों से गुजरना, क्लाउड और एआई जैसे नए वर्टिकल को जोड़ना, पहचान में एआई-फर्स्ट जोड़ना यह सब अपने में काफी महत्वपूर्ण है। ध्यान में रखने की बात ये है कि यह सब आईटी सेक्टर के लिए एक काफी चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में हुआ है। बाजार 12 अप्रैल को आने वाले टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजों के इंतजार में है। बाजार की नजर टीसीएस की मैनेजमेंट कमेंट्री में पांच प्रमुख विषयों पर बारीकी से लगी रहेगी।