Get App

TCS Q4 Earnings preview : शुक्रवार को आएंगे TCS के नतीजे, 1.5% बढ़ सकती है डॉलर रेवेन्यू, मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद

TCS Q4 Earnings preview : चौथी तिमाही में टीसीएस का रेवेन्यू 60,559 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। इसमें सालाना आधार पर 2.36 फीसदी बढ़त की उम्मीद है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सपाट रह सकती है। टियर-I आईटी कंपनियों में टीसीएस की रेवेन्यू में सबसे अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 10:28 AM
TCS Q4 Earnings preview : शुक्रवार को आएंगे TCS के नतीजे, 1.5% बढ़ सकती है डॉलर रेवेन्यू, मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद
चौथी तिमाही में कंपनी की डॉलर से होने वाली कमाई में 1.5 फीसदी की बढ़त हो सकती है। कॉन्सटैंट करेंसी ग्रोथ में भी 1.5 फीसदी की बढ़त संभव है

TCS Q4 Earnings preview : भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लिए यह साल काफी खास रहा है। एक नया सीईओ प्राप्त करने से लेकर, एक ठंचागत बदलावों से गुजरना, क्लाउड और एआई जैसे नए वर्टिकल को जोड़ना, पहचान में एआई-फर्स्ट जोड़ना यह सब अपने में काफी महत्वपूर्ण है। ध्यान में रखने की बात ये है कि यह सब आईटी सेक्टर के लिए एक काफी चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में हुआ है। बाजार 12 अप्रैल को आने वाले टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजों के इंतजार में है। बाजार की नजर टीसीएस की मैनेजमेंट कमेंट्री में पांच प्रमुख विषयों पर बारीकी से लगी रहेगी।

रेवेन्यू ग्रोथ

मनीकंट्रोल के अनुमान के मुताबिक चौथी तिमाही में टीसीएस का रेवेन्यू 60,559 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। इसमें सालाना आधार पर 2.36 फीसदी बढ़त की उम्मीद है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सपाट रह सकती है। इसी तरह इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,739 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान है। इसमें सालाना आधार पर 3.05 फीसदी और तिमाही आधार पर 6.16 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद है।

चौथी तिमाही में कंपनी की डॉलर से होने वाली कमाई में 1.5 फीसदी की बढ़त हो सकती है। कॉन्सटैंट करेंसी ग्रोथ में भी 1.5 फीसदी की बढ़त संभव है। इसके साथ ही मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें