TCS Share Price: 9 अप्रैल को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) का शेयर एनएसई पर 23.80 रुपये (0.60%) की गिरावट के साथ बंद हुआ। टीसीएस का आज का भाव 3948.75 रुपये रहा। बेशक TCS के शेयर्स में आज गिरावट दर्ज हुई है लेकिन इसके पिछले 52 सप्ताह के सबसे हाई और लो रेट देखें तो टीसीएस के शेयर का NSE पर 52 वीक हाई 4,254.75 रुपये रहा, जबकि NSE पर इसका 52 वीक लो 3070.25 रुपये रहा। इसके साथ ही कंपनी के शेयर ने एक साल में अपने निवेशकों को 21 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड ने घोषणा की है कि वे अपनी TCS Q4 के नतीजों की घोषणा 12 अप्रैल को करेंगे। दरअसल, 11 को पब्लिक हॉलीडे के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा, इसीलिए ये निर्णय लिया गया है।