Top Bullish Stocks: महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी का बाजार ने जश्न मनाया। निफ्टी 400 प्वाइंट उछलकर 24340 के पार निकला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी ज्यादा देखने को मिल रही है। इस बीच सरकारी बैंकों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 4% से ज्यादा उछला है। PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और SBI तीन से 4% उछले है। वही दूसरी सरकारी कंपनियों में OMCs, डिफेंस और रेलवे शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। BPCL और HPCL 5% उछले है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
