Get App

Top Bullish Stocks: इन शेयरों आज मिलेगा मोटा मुनाफा, एक्सपर्ट्स को हैं इनपर डबल भरोसा

Top Bullish Stocks: महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी का बाजार ने जश्न मनाया। निफ्टी 400 प्वाइंट उछलकर 24340 के पार निकला है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 11:47 AM
Top Bullish Stocks: इन शेयरों आज मिलेगा मोटा मुनाफा, एक्सपर्ट्स को हैं इनपर डबल भरोसा
मयूरेश जोशी ने Hikal के स्टॉक में पोजिशनल खरीदारी की राय दी है।

Top Bullish Stocks: महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी का बाजार ने जश्न मनाया। निफ्टी 400 प्वाइंट उछलकर 24340 के पार निकला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी ज्यादा देखने को मिल रही है। इस बीच सरकारी बैंकों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 4% से ज्यादा उछला है। PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और SBI तीन से 4% उछले है। वही दूसरी सरकारी कंपनियों में OMCs, डिफेंस और रेलवे शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। BPCL और HPCL 5% उछले है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

Tech Mahindra: प्रकाश गाबा Tech Mahindra के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1720 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1800/2000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें