Get App

Tech Mahindra Shares: तिमाही नतीजे के बाद 3% टूट गया शेयर, ब्रोकरेज से जानें आगे की स्ट्रैटेजी

Tech Mahindra Shares: टेक महिंद्रा के जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी होने के बाद वैश्विक ब्रोकरेज फर्मों सीएलएसए, नोमुरा और एचएसबीसी ने इस पर अपना रुझान बरकरार रखा है। टेक महिंद्रा के लिए चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 मिली-जुली रही। जानिए कि इन नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 4:11 PM
Tech Mahindra Shares: तिमाही नतीजे के बाद 3% टूट गया शेयर, ब्रोकरेज से जानें आगे की स्ट्रैटेजी
Tech Mahindra Shares: जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी होने के अगले दिन आज टेक महिंद्रा के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा।

Tech Mahindra Shares: जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी होने के अगले दिन आज टेक महिंद्रा के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मिली-जुली रही तो कुछ ब्रोकरेजेज फर्मों का इसका वैल्यूएशन महंगा लग रहा है, जिसके चलते शेयर दबाव में है। बिकवाली के दबाव में शेयर करीब 3% टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते यह रिकवर तो हुआ लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। आज बीएसई पर यह 2.68% की गिरावट के साथ ₹1564.80 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.92% टूटकर ₹1561.00 तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹1807.40 पर था जिससे 4 महीने में यह 33.07% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹1,209.70 पर आ गया।

क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

CLSA

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने टेक महिंद्रा को ₹2020 के टारगेट प्राइस हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी के लिए और तिमाही अच्छी रही। इसके रेवेन्यू की सुस्त ग्रोथ बेहतर ईबीआईटी मार्जिन और मजबूत ऑर्डर बुक मोमेंटम से एडजस्ट हो गया। अब कंपनी का फोकस तीन अहम स्ट्रैटेजिक पिलर्स- टॉप अकाउंट्स की माइनिंग, फॉर्च्यून 500 या ग्लोबल 2000 कंपनियों के अकाउंट्स और बड़ी प्रॉफिटेबल डील्स। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि अगली तिमाही से बड़ी डील से कंपनी की ग्रोथ स्पीड पकड़ेगी और वित्त वर्ष 2026 की रेवेन्यू ग्रोथ वित्त वर्ष 2025 से अधिक रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें