Tech Mahindra Shares: जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी होने के अगले दिन आज टेक महिंद्रा के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मिली-जुली रही तो कुछ ब्रोकरेजेज फर्मों का इसका वैल्यूएशन महंगा लग रहा है, जिसके चलते शेयर दबाव में है। बिकवाली के दबाव में शेयर करीब 3% टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते यह रिकवर तो हुआ लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। आज बीएसई पर यह 2.68% की गिरावट के साथ ₹1564.80 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.92% टूटकर ₹1561.00 तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹1807.40 पर था जिससे 4 महीने में यह 33.07% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹1,209.70 पर आ गया।
