Get App

Technical View: निफ्टी और बैंक निफ्टी में बना बेयरिश चार्ट पैटर्न, जानें 18 जुलाई को कैसा रह सकता है मार्केट का मूड

निफ्टी पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि 25,000 के सपोर्ट स्तर से निफ्टी के हालिया कमजोर बाउंस से संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में इस स्तर तक इंडेक्स पुनः जा सकता है। शेट्टी ने कहा, "25,250 का ऊपरी जोन में एक मजबूत ओवरहेड रेजिस्टेंस बनने की संभावना है। जबकि 25,000-24,900 का निचला जोन निकट भविष्य में एक अहम सपोर्ट जोन बना हुआ है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 6:24 PM
Technical View: निफ्टी और बैंक निफ्टी में बना बेयरिश चार्ट पैटर्न, जानें 18 जुलाई को कैसा रह सकता है मार्केट का मूड
बैंक निफ्टी पर एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि अगर इंडेक्स 56,500 से नीचे चला जाता है, तो अगला महत्वपूर्ण सपोर्ट 56,100 के स्तर पर होगा

Technical View: निफ्टी 50 ने दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। आज 17 जुलाई को 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स ने लगातार तीसरे सत्र में 25,230 पर अपने 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) को छुआ। लेकिन इससे ऊपर टिक नहीं पाया, इससे एक मजबूत ओवरहेड हर्डल का संकेत मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स निर्णायक रूप से इस स्तर को पार नहीं कर जाता, तब तक मौजूदा कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। इसमें तत्काल सपोर्ट 25,000 और उसके बाद 24,900 पर होगा। हालांकि, 20-डे ईएमए से ऊपर बने रहने से 25,400 का द्वार खुल सकता है।

शुक्रवार 18 जुलाई को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ 25,231 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 25,238 के उच्च स्तर को छुआ। हालांकि इसने जल्दी ही अपनी बढ़त गंवा दी। इसमें पूरे सत्र में गिरावट जारी रही। ये 25,101 पर दिन के लो लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी 101 अंक की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 25,111 के पास बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल बन गया। ये पैटर्न निरंतर कमजोरी का संकेत दे रहा है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार, 25,000 के सपोर्ट स्तर से निफ्टी की हालिया कमजोर बाउंस से संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में इस स्तर तक इंडेक्स पुनः जा सकता है। उन्होंने कहा, "25,250 का ऊपरी जोन में एक मजबूत ओवरहेड रेजिस्टेंस बनने की संभावना है। जबकि 25,000-24,900 का निचला जोन निकट भविष्य में एक अहम सपोर्ट जोन बना हुआ है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें