Technical View: निफ्टी 50 ने दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। आज 17 जुलाई को 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स ने लगातार तीसरे सत्र में 25,230 पर अपने 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) को छुआ। लेकिन इससे ऊपर टिक नहीं पाया, इससे एक मजबूत ओवरहेड हर्डल का संकेत मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स निर्णायक रूप से इस स्तर को पार नहीं कर जाता, तब तक मौजूदा कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। इसमें तत्काल सपोर्ट 25,000 और उसके बाद 24,900 पर होगा। हालांकि, 20-डे ईएमए से ऊपर बने रहने से 25,400 का द्वार खुल सकता है।