Get App

Technical View: निफ्टी में 24,700-24,800 का स्तर तोड़ना ट्रेंडिंग मूव के लिए अहम, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि 24,700 का लेवल तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है और इस स्तर से नीचे की गिरावट इंडेक्स को 24,500 तक गिरा सकती है। Religare Broking के अजीत मिश्रा ने कहा कि जब तक निफ्टी अपने 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से ऊपर बना रहता है, तब तक "बाय-ऑन-डिप्स" का नजरिया अपनाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 31, 2025 पर 12:56 PM
Technical View: निफ्टी में 24,700-24,800 का स्तर तोड़ना ट्रेंडिंग मूव के लिए अहम, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
बैंक निफ्टी पर Bajaj Broking ने कहा कि इंडेक्स में 56,000 से ऊपर की निरंतर चाल 56,700 की ओर ले जा सकती है। हालांकि इसके नीचे गिरने पर तत्काल सपोर्ट 54,800 पर दिख रहा है

Technical View: शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क सीमित दायरे में बंद हुए। आईटी शेयरों में गिरावट और अमेरिकी अदालत द्वारा पारस्परिक टैरिफ को अस्थायी रूप से बहाल करने के कदम से उत्पन्न नए व्यापार अनिश्चितता के बाद एशियाई बाजारों में सतर्क रुझान नजर आया। इसके अलावा, शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि धीमी होकर 7.4 प्रतिशत हो गई। इससे 2024-25 के दौरान वार्षिक वृद्धि दर घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई। जनवरी-मार्च की अवधि में वृद्धि एक साल पहले की तिमाही में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि से कम रही। सेंसेक्स 182.02 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 81,451.01 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान यह 346.57 अंक तक गिरकर 81,286.45 के निचले स्तर को छू गया। निफ्टी 82.90 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 24,750.70 पर बंद हुआ।

एनालिस्ट्स ने कहा कि निफ्टी एक संकीर्ण दायरे के भीतर कारोबार करना जारी रख रहा है। इसके 24,700-24,800 जोन से आगे एक निर्णायक मूव से अगले डायरेक्शनल मूव के लिए टोन सेट करने की संभावना है।

LKP Securities के रूपक डे की राय

LKP Securities के रूपक डे ने कहा, "जून श्रृंखला के पहले दिन निफ्टी एक निगेटिव रुझान के साथ वोलैटाइल रहा।" "आवरली चार्ट पर, इंडेक्स ने एक बेयरिश मूविंग एवरेज क्रॉसओवर बनाया है। जबकि आरएसआई शॉर्टटर्म कमजोरी की ओर इशारा कर रहा है। डेली आरएसआई पर एक निगेटिव डायवर्जेंस के साथ थकावट के संकेत भी दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें