Get App

Technical View: निफ्टी में घट रहा है बुलिश मोमेंटम, जानें शुक्रवार 4 जुलाई को कैसा रहेगा मार्केट का मूड

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए SBI Securities के सुदीप शाह ने कहा कि 56,550-56,500 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। इसमें 56,500 से नीचे की निरंतर चाल इसे 56,000 तक नीचे ले जा सकती है। ऊपर की ओर, 57,100-57,200 का जोन एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 5:45 PM
Technical View: निफ्टी में घट रहा है बुलिश मोमेंटम, जानें शुक्रवार 4 जुलाई को कैसा रहेगा मार्केट का मूड
निफ्टी पर HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 25,600 के स्तर पर नजर आ रहा है

Technical View: निफ्टी 50 ने एक और सत्र के लिए अपनी गिरावट को बढ़ाया। लेकिन पिछले दिन की ट्रेडिंग रेंज के भीतर रहा। आज 3 जुलाई को इंडेक्स मामूली नुकसान के साथ बंद हुआ। इंडेक्स ने क्लोजिंग बेसिस पर 25,400 के स्तर का बचाव किया। हालांकि इंडिया VIX बुल्स के लिए अनुकूल बना रहा। यदि निफ्टी 25,400 के स्तर का बचाव करने में नाकामयाब रहता है, तो इंडेक्स में अगला सपोर्ट 25,300-25,250 के जोन में होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, यदि इंडेक्स वर्तमान स्तरों से रिबाउंड होता है, तो एक्सपर्ट्स के अनुसार इसमें 25,500-25,600 का जोन तत्काल रेजिस्टेंस जोन के रूप में कार्य करेगा।

सुबह की शुरुआती अस्थिरता के बाद, निफ्टी 50 ने मजबूती हासिल की। इसने दोपहर के कारोबार के दौरान 25,588 के इंट्राडे हाई को छुआ। हालांकि, अंतिम घंटे में इसने अपनी सारी बढ़त गंवा दी। इंडेक्स 48 अंकों की गिरावट के साथ 25,405 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया।

शुक्रवार 4 जुलाई को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

तकनीकी रूप से, यह प्राइस एक्शन कंसोलिडेशन चरण या मामूली गिरावट की निरंतरता को इंगित कर रहा है, जो "उछाल पर बिक्री" ("sell on rise") का अवसर प्रदान करती है। हालांकि, डेली चार्ट पर हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स का बुलिश चार्ट पैटर्न बरकरार है। वहीं वर्तमान कमजोरी निचले स्तरों पर एक नए हायर बॉटम फॉर्मेशन बना सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें