Technical View: बुल्स के काउंटर अटैक के कारण निफ्टी 50 ने दिन के निचले स्तर से लगभग 200 अंकों की उल्लेखनीय रिकवरी दिखाई। कैलेंडर वर्ष 2024 के अंतिम दिन, 31 दिसंबर को इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। रिकवरी से इंडेक्स के 23,900 की ओर ऊपर बढ़ने की संभावना बढ़ी। हालांकि इस लेवल तक पहुंचने के लिए इंडेक्स को 23,700 के रेजिस्टेंस को निर्णायक रूप से पार करना होगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार तब तक 23,500 का लेवल तत्काल सपोर्ट स्तर के रूप में कार्य करने की उम्मीद है। इसके नीचे 23,400 के लेवल पर महत्वपूर्ण सपोर्ट नजर आने की उम्मीद है।
