Technical View : मार्च के बाद आज निफ्टी में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज रात जारी होने वाली फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों से पहले बाजार सतर्क नजर आ रहा है। गैप-डाउन ओपनिंग और 20000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के टूटने से बाजार सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। हालांकि निफ्टी आज हॉरीजेंटल रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन (19872) पर क्लोजिंग के साथ-साथ इंट्राडे बेसिस पर भी सपोर्ट लेता दिखा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में इस सपोर्ट को बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह गिरावट 19780 पर स्थित 20-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) तक बढ़ा सकती है। निफ्टी के लिए 20000-20200 के स्तर पर रजिस्टेंस बना हुआ है।
