Get App

Technical View : 19900 के नीचे फिसलने पर निफ्टी में और गिरावट मुमकिन, यूएस फेड के फैसले के पहले बाजार सतर्क

Technical View : निफ्टी 19940 पर स्थित 10-डे EMA के इमीडिएट शॉर्ट टर्म सपोर्ट के नीचे फिसल गया है। ऐसे में इस बात की उम्मीद दिखती है कि निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में 19780 के आसपास स्थित 20-डे EMA तक फिसल सकता है। निफ्टी नियर टर्म में 19750-19600 पर स्थित बड़े सपोर्ट को छू सकता है। वहीं किसी अपसाइड बाउंस की स्थिति में इसको 20050-20100 के करीब रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2023 पर 8:51 PM
Technical View : 19900 के नीचे फिसलने पर निफ्टी में और गिरावट मुमकिन, यूएस फेड के फैसले के पहले बाजार सतर्क
Technical View : बैंक निफ्टी ने 46000 अपना अहम सपोर्ट भी तोड़ दिया। अब ये लेवल निफ्टी के लिए रजिस्टेंस बन गया है। एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी को फिर से तेजी पकड़ने के लिए इस नए रजिस्टेंस को पार करना होगा

Technical View : मार्च के बाद आज निफ्टी में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज रात जारी होने वाली फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों से पहले बाजार सतर्क नजर आ रहा है। गैप-डाउन ओपनिंग और 20000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के टूटने से बाजार सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। हालांकि निफ्टी आज हॉरीजेंटल रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन (19872) पर क्लोजिंग के साथ-साथ इंट्राडे बेसिस पर भी सपोर्ट लेता दिखा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में इस सपोर्ट को बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह गिरावट 19780 पर स्थित 20-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) तक बढ़ा सकती है। निफ्टी के लिए 20000-20200 के स्तर पर रजिस्टेंस बना हुआ है।

निफ्टी आज गिरावट के साथ खुला और जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, बिकवाली बढ़ती गई। इंडेक्स आज 19879 के इंट्राडे लो पर जाता दिखा। कारोबार के अंत में निफ्टी 232 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। ये इस साल 13 मार्च के बाद से निफ्टी में आई सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है। आज की कमजोरी में इंडेक्स हैवीवेट्स एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में आई बिकवाली ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि ये कैंडलस्टिक पैटर्न निफ्टी में 20222 के स्विंग हाई पर एक शॉर्ट टर्म टॉप रिवर्सल पैटर्न बनने का संकेत है। बुधवार का अधूरा ओपनिंग डाउनसाइड गैप बियरिश ब्रेकअवे गैप की संभावना का संकेत देता है। आम तौर पर, बियरिश ब्रेकअवे गैप टॉप रिवर्सल पर बनते हैं। इसलिए, शॉर्ट टर्म में बाजार में और कमजोरी की उम्मीद की जा सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 19940 पर स्थित 10-डे EMA के इमीडिएट शॉर्ट टर्म सपोर्ट के नीचे फिसल गया है। ऐसे में इस बात की उम्मीद दिखती है कि निफ्टी आने वाले कारोबारी सत्रों में 19780 के आसपास स्थित 20-डे EMA तक फिसल सकता है। शेट्टी के मुताबिक निफ्टी नियर टर्म में 19750-19600 पर स्थित बड़े सपोर्ट को छू सकता है। वहीं किसी अपसाइड बाउंस की स्थिति में इसको 20050-20100 के करीब रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें