Technical View: मंगलवार 22 अक्टूबर को बाजार में बिलकुल भी मंगल नही रहा। बाजार पूरी तरह से मंदी के जाल में फंस गया। बेंचमार्क निफ्टी 50 ने कई प्रमुख सपोर्ट लेवल्स को तोड़ दिया। इससे संकेत मिलता है कि बिकवाली का दबाव कुछ समय तक बना रह सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि इंडेक्स 24,400 पर अगले सपोर्ट को निर्णायक रूप से तोड़ता है, तो गिरावट 24,000 या अगस्त के निचले स्तर (23,900 के आसपास) तक बढ़ सकती है। हालांकि, रिबाउंड के मामले में 24,700 एक तत्काल रेजिस्टेंस होने की संभावना है।
