Get App

Technical View: बाजार की नजर कॉर्पोरेट अर्निंग्स पर, निफ्टी छू सकता है 25,700 का लेवल, बैंक निफ्टी में लग सकता है लाइफटाइम हाई

एक्सपर्ट्स के अनुसार बाजार इस हफ्ते के अंत में शुरू होने वाले कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन पर फोकस कर रहा है। जब तक इंडेक्स 25,400-25,300 जोन को सपोर्ट के रूप में बनाए रखता है, तब तक इंडेक्स के 25,650-25,700 जोन के पास हाल के स्विंग हाई की ओर बढ़ने की संभावना है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 7:21 PM
Technical View: बाजार की नजर कॉर्पोरेट अर्निंग्स पर, निफ्टी छू सकता है 25,700 का लेवल, बैंक निफ्टी में लग सकता है लाइफटाइम हाई
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के अनुसार बैंकिंग इंडेक्स को 57,500 की ओर बढ़ने के लिए 57,000 जोन से ऊपर टिकना चाहिए। तब ये 57,750 जोन के आसपास नए लाइफटाइम हाई में जा सकता है

Technical View: ट्रंप की ताजा टैरिफ धमकियों के बावजूद निफ्टी 50 में आज 8 जुलाई को कंसोलिडेशन ब्रेकआउट देखा गया। यह 25,500 की तत्काल बाधा से ऊपर चढ़ गया। ऐसा प्रतीत होता है कि बाजार इस हफ्ते के अंत में शुरू होने वाले कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन पर फोकस कर रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब तक इंडेक्स 25,400-25,300 जोन को सपोर्ट के रूप में बनाए रखता है और ट्रेंडलाइन सपोर्ट लेते हुए शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहता है, तब तक इंडेक्स के 25,650-25,700 जोन के पास हाल के स्विंग हाई की ओर बढ़ने की संभावना है।

इंडिया VIX ने मंदी में भी बाजार के बुल्स के लिए सहायक भूमिका निभाई। इंडेक्स 2.91 प्रतिशत गिरकर 12.20 पर आ गया, जो 1 अक्टूबर, 2024 के बाद से सबसे कम क्लोजिंग स्तर है।

बुधवार 9 जुलाई को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

निफ्टी 25,428 पर गिर कर खुला और देर से कारोबार में मजबूत मोमेंटम प्राप्त करने से पहले सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। अत में इंडेक्स 61 अंक चढ़कर 25,523 पर बंद हुआ। इसने लगातार तीसरे सत्र के लिए अपनी ऊपर की यात्रा को आगे बढ़ाया। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न हाल ही में सीमित दायरे के एक्शन से ऊपर की ओर ब्रेकआउट के प्रयास का संकेत दे रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें