Technical View: ट्रंप की ताजा टैरिफ धमकियों के बावजूद निफ्टी 50 में आज 8 जुलाई को कंसोलिडेशन ब्रेकआउट देखा गया। यह 25,500 की तत्काल बाधा से ऊपर चढ़ गया। ऐसा प्रतीत होता है कि बाजार इस हफ्ते के अंत में शुरू होने वाले कॉर्पोरेट अर्निंग सीजन पर फोकस कर रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब तक इंडेक्स 25,400-25,300 जोन को सपोर्ट के रूप में बनाए रखता है और ट्रेंडलाइन सपोर्ट लेते हुए शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहता है, तब तक इंडेक्स के 25,650-25,700 जोन के पास हाल के स्विंग हाई की ओर बढ़ने की संभावना है।
