Technical View: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहा। निफ्टी50 इंडेक्स में पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद आज शानदार रिकवरी देखी गई। यह 5 नवंबर को 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 24213.30 के लेवल पर बंद हुआ है, जो कि दिन के निचले स्तर 23842.75 से 370 अंक ऊपर है। इसके अलावा, सेंसेक्स भी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 79476.63 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मीडिया और एफएमसीजी को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली है।