निफ्टी में आज लगातार सात दिनों की तेजी के बाद पहली बार गिरावट नजर आई। इस दौरान निफ्टी ने 17,550 से 18,150 तक 600 अंकों की एकतरफा रैली दर्ज की। हालांकि आज भी निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। हमने टेक्नोलॉजी, मेटल, तेल और गैस और चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस स्टॉक्स में करेक्शन देखा। इंडेक्स आज 18,114 पर खुला। पूरे सत्र में उतार-चढ़ाव के बीच ये मंदड़ियों के नियंत्रण में रहा। ओपनिंग लेवल से यह 58 अंकों की गिरावट के साथ 18,090 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ बेयरिश कैंडल बनाया।