Get App

Technical View: निफ्टी ने बनाया बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न, जानें 21 फरवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty की चाल पर राय देते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले चार कारोबारी सत्रों से 22,700-23,050 के दायरे में अटका हुआ है। इस रेंज से एक निर्णायक ब्रेकआउट आगामी सत्रों के लिए रुझान तय करेगा। इंडेक्स पर उनका नजरिया सकारात्मक बना हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि यह कंसोलिडेशन ऊपर की ओर बढ़ेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 7:16 PM
Technical View: निफ्टी ने बनाया बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न, जानें 21 फरवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Bank Nifty की चाल पर राय देते हुए Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि ताजा बढ़त के लिए, इंडेक्स को 49,400 से ऊपर बने रहना होगा। इसके ऊपर इंडेक्स 49,800 की ओर बढ़ सकता है

Technical View: आज पूरे सत्र के दौरान निफ्टी 50 एक नकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। ये 20 फरवरी को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि फेडरल रिजर्व के अधिकारियों द्वारा कल रात प्रकाशित होने वाले मिनट्स के चलते इंडिया VIX में तेजी से गिरावट आई। इंडेक्स ने लगातार पांचवें सत्र में क्लोजिंग बेसिस पर 22,900 के स्तर का बचाव किया। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि इंडेक्स इस स्तर से ऊपर टिकता है, तो आगामी सत्रों में तेजी की संभावना अधिक है। यदि यह 23,000 के पहले रेजिस्टेंस को पार कर लेता है, तो 23,200-23,400 की ओर रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, नीचे की ओर, 22,700 यहां से इंडेक्स के लिए एक महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर होने की उम्मीद है।

निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 22,821 पर खुला। इंडेक्स ने धीरे-धीरे रेंजबाउंड कारोबार के बीच उस नुकसान की भरपाई की। ये डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाते हुए 20 अंक नीचे 22,913 पर बंद हुआ।

शुक्रवार 21 फरवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

डेली चार्ट पर, निफ्टी पिछले चार कारोबारी सत्रों से 22,700-23,050 के दायरे में अटका हुआ है। Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया के अनुसार, इस रेंज से एक निर्णायक ब्रेकआउट आगामी सत्रों के लिए रुझान तय करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें