Get App

Technical View: निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, 17800 का लेवल टूटा तो दिखेगी फ्रेश बिकवाली

निफ्टी अगर 17,800 के ऊपर ट्रेड करता है तो यह 18,100- 18,150 के स्तर को छू सकता है जबकि 17,800 से नीचे जाने पर इसमें एक तेज इंट्राडे करेक्शन देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 6:11 PM
Technical View: निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, 17800 का लेवल टूटा तो दिखेगी फ्रेश बिकवाली
बैंक निफ्टी को 41,500 की ओर बढ़ने के लिए और 41,840 के अपने लाइफटाइम हाई के लेवल पर पहुंचने के लिए 41,250 के स्तर से ऊपर टिकना होगा

आज 15 सितंबर को निफ्टी 50 ने लगातार दूसरे सत्र के लिए कमजोरी के साथ कारोबार किया। टेक्नोलॉजी, फार्मा, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंस और एफएमसीजी शेयरों ने निफ्टी को कमजोर किया। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर बेयरिश कैंडल बनाया। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी मनोवैज्ञानिक 18,000 के लेवल से नीचे बंद हुआ।

एक्सपर्ट्स ने कहा कि निफ्टी ने लगातार तीसरे सत्र के लिए 18,100 को पार करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। इसलिए इसके ऊपर जाने के लिए 18,000-18,100 एक महत्वपूर्ण जोन हो सकता है। यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से इसको पार करता है तो ये 17,700 और 17,500 के स्तर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट के साथ रिकॉर्ड उच्च स्तर की ओर बढ़ सकता है।

शुक्रवार के लिए निफ्टी पर निवेश राय

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा, "निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर एक डबल टॉप फॉर्मेशन बनाया है। ये फॉर्मेशन निकट भविष्य में इसमें कमजोरी के जारी रहने का संकेत देता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें