निफ्टी ने अपनी पिछले तीन दिनों के बढ़त को गंवा दिया। आज वीकली एक्सपायरी 15 दिसंबर के दिन ये अपनी बढ़त का कायम नहीं रख पाया। निफ्टी आज 18,350 के साप्ताहिक निचले स्तर के आस-पास सपोर्ट लेते हुए एक प्रतिशत से अधिक नुकसान के साथ बंद हुआ। इसका ये मूव आने वाले सत्र में महत्वपूर्ण हो सकता है। फेडरल रिजर्व द्वारा 50 बीपीएस की दर वृद्धि अपेक्षित थी। लेकिन दरों में अधिक बढ़ोतरी के संकेत ने वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव बनाया। आज निफ्टी 18,614 पर खुला। इसके बाद पूरे सत्र के दौरान दिन के निचले स्तर 18,388 पर दबाव में रहा। बाजार के आखिर में इंडेक्स 245 अंक गिरकर 18,415 पर बंद हुआ।