Nifty Rally : बुल्स ने एक बार फिर से अपना दम दिखाया है। निफ्टी 50 ने अपने पिछले स्विंग हाई को फिर से हासिल कर लिया है। निफ्टी 17 अप्रैल को 3.5 महीने के हाई पर बंद हुआ है। इसमें लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली। 200-डे ईएमए के आसपास कंसोलीडेट होने के बाद, इंडेक्स ने वीकली एफएंडओ एक्सपायरी के दिन एक मजबूत रैली दिखाई। इस रैली में बैंकों ने मुख्य भूमिका निभाई। बैंक निफ्टी कल अपने ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया।