Get App

Technical View: निफ्टी 24,950 की ओर चढ़ता दिखा, जानें कल 22 अगस्त को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Bank Nifty पर Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा बैंकिंग इंडेक्स में हायर जोन में मोमेंटम की कमी दिख रही है। लेकिन निचले स्तरों पर कई सपोर्ट अभी कायम हैं। अब बैंक निफ्टी को 51,000 और फिर 51,250 के स्तर तक उछाल के लिए 50,500 जोन से ऊपर बने रहना होगा। जबकि इसमें सपोर्ट 50,500 और इसके बाद इसमें 50,250 के जोन में दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 6:59 PM
Technical View: निफ्टी 24,950 की ओर चढ़ता दिखा, जानें कल 22 अगस्त को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Nifty पर Angel One के ओशो कृष्णन ने कहा कि 24,800 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिख रहा है। इसके ऊपर जाने पर इसमें 25,000 का अगला स्तर देखने को मिल सकता है

Technical View: वोलैटिलिटी के कम होने के साथ तेजड़ियों ने लगातार पांचवें सत्र में बाजार पर नियंत्रण बनाए रखा। इससे बेंचमार्क निफ्टी आज 21 अगस्त को 24,700 के स्तर से ऊपर चला गया। निफ्टी ने हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन की निरंतरता रही। निफ्टी सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार करने के साथ-साथ बेयरिश गैप केऊपर बंद होने से मजबूत हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह 24,850-24,950 जोन की ओर बढ़ सकता है। एक बार इस स्तर से ऊपर गया तो सभी की निगाहें 25,000 अंक पर होंगी। हालांकि इसमें अहम सपोर्ट 24,500 पर दिख रहा है। निचले स्तर पर खुलने और एक सीमा के भीतर कारोबार करने के बाद निफ्टी ने ट्रे़डिंग के आखिरी कुछ घंटों में मजबूती हासिल की। इससे ये 24,788 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इंडेक्स 71 अंक बढ़कर 24,770 पर पहुंच गया। इसने दैनिक चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

कल 22 अगस्त को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

Angel One के ओशो कृष्णन ने कहा, "निफ्टी लगातार 24,850-24,950 के आसपास स्थित बेयरिश गैप के अहम रेजिस्टेंस के करीब पहुंच रहा है। इसमें मौजूदा गति को देखते हुए इस लेवल को मॉनिटर करना महत्वपूर्ण होगा।"

दूसरी तरफ, सपोर्ट आधार में इसमें क्रमिक अपशिफ्ट स्पष्ट दिख रही है। इसमें 24,650-24,600 के जोन में किसी भी संभावित झटके के लिए एक रुकावट प्रदान करने की संभावना दिख रही है। जबकि इसमें मजबूत सपोर्ट 24,500 के निर्णायक जोन के आसपास दिखाई दे रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें