Technical View: वोलैटिलिटी के कम होने के साथ तेजड़ियों ने लगातार पांचवें सत्र में बाजार पर नियंत्रण बनाए रखा। इससे बेंचमार्क निफ्टी आज 21 अगस्त को 24,700 के स्तर से ऊपर चला गया। निफ्टी ने हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन की निरंतरता रही। निफ्टी सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार करने के साथ-साथ बेयरिश गैप केऊपर बंद होने से मजबूत हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह 24,850-24,950 जोन की ओर बढ़ सकता है। एक बार इस स्तर से ऊपर गया तो सभी की निगाहें 25,000 अंक पर होंगी। हालांकि इसमें अहम सपोर्ट 24,500 पर दिख रहा है। निचले स्तर पर खुलने और एक सीमा के भीतर कारोबार करने के बाद निफ्टी ने ट्रे़डिंग के आखिरी कुछ घंटों में मजबूती हासिल की। इससे ये 24,788 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इंडेक्स 71 अंक बढ़कर 24,770 पर पहुंच गया। इसने दैनिक चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।
