Technical View: आज 11 फरवरी को बेंचमार्क इंडेक्सेस में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही। सत्र के दौरान निफ्टी 23,000 के स्तर से नीचे फिसल गया। चौतरफा बिकवाली और स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नए टैरिफ पर चिंताओं के कारण इंडेक्स में गिरावट आई। बाजार की कमजोर शुरुआत के बाद मंदड़ियों ने मोर्चा संभाला और बाजार को और नीचे खींच लिया। निफ्टी 28 जनवरी, 2025 के बाद पहली बार चौतरफा बिकवाली के साथ 23,000 से नीचे आ गया। लेकिन आखिरी घंटे की खरीदारी से इंडेक्स को कुछ नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। यह 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,071.80 पर बंद हुआ। वहीं ब्रॉडर इंडेक्सेस का खराब प्रदर्शन जारी रहा। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 3 प्रतिशत नीचे और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.5 प्रतिशत तक गिर गया।