Technical View: भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ने के बाद निफ्टी 50 ने नीचे की ओर अपनी यात्रा जारी रखी। 9 मई को 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, यह क्लोजिंग बेसिस पर 20-डे ईएमए (23,981) के स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा। शॉर्ट टर्म बाजार स्ट्रक्चर कमजोर दिखाई दे रहा है। इंडेक्स 5-डे और 10-डे ईएमए से काफी नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि इंडिया VIX एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इंडेक्स आगे और कंसोलिडेट हो सकता है। ये 23,900-23,850 के जोन में सपोर्ट लेने का प्रयास कर सकता है। इन स्तरों से नीचे का ब्रेक मंदड़ियों को मजबूत कर सकता है। इससे इंडेक्स संभावित रूप से 23,600-23,500 के अगले सपोर्ट जोन तक फिसल सकता है। दूसरी ओर, रिवर्सल के मामले में, 24,200-24,400 प्रमुख रेजिस्टेंस जोन होंगे जिस पर नजर रखनी चाहिए।
