Get App

Stocks Views : गोदरेज प्रॉपर्टीज, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति ?

Technicals : गोदरेज प्रॉपर्टीज ने डेली चार्ट पर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया है। स्टॉक अब सभी बड़े मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2024 पर 1:43 PM
Stocks Views : गोदरेज प्रॉपर्टीज, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति ?
प्रेस्टीज एस्टेट ने 15 अप्रैल के बाद से किसी भी कैंडल ने पिछले कैंडल के नीचे की क्लोजिंग नहीं दी है। ये स्टॉक में मजबूती के रुझान का संकेत है

Stocks Views : 6 मई को, निफ्टी 50 इंडेक्स 33 अंक गिरकर 22,443 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर पिछले सत्र की लॉन्ग बियरिश कैंडल के अलावा बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जबकि बीएसई सेंसेक्स 17 अंक ऊपर 73,896 पर था बंद हुआ। सोमवार को छोटे-मझोले शेयर भी दबाव में रहे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। सोमवार को ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में गोदरेज प्रॉपर्टीज, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज और प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स शामिल रहे। दरअसल कल पूरा रियल्टी सेक्टर ही मजबूत था, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.76 फीसदी चढ़ा था।

गोदरेज प्रॉपर्टीज एनएसई पर 10.6 फीसदी की बढ़त के साथ 2,843 रुपये के नए क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक अब सभी बड़े मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज में भी इस साल 7 फरवरी और 26 अप्रैल के हाई के साथ डाउनस्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट देखने को मिला। इस स्टॉक हेल्दी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। एनएसई पर स्टॉक लगभग 9 फीसदी उछलकर 1,110 रुपये के नए क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ और सभी बड़े मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार किया।

प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स भी 6.6 फीसदी की तेजी के साथ 1,557.5 रुपये के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। स्टॉक पिछले कई सत्रों से तेजी के रुझान में है और इसने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। अब ये स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें