Stocks Views : 6 मई को, निफ्टी 50 इंडेक्स 33 अंक गिरकर 22,443 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर पिछले सत्र की लॉन्ग बियरिश कैंडल के अलावा बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जबकि बीएसई सेंसेक्स 17 अंक ऊपर 73,896 पर था बंद हुआ। सोमवार को छोटे-मझोले शेयर भी दबाव में रहे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। सोमवार को ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में गोदरेज प्रॉपर्टीज, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज और प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स शामिल रहे। दरअसल कल पूरा रियल्टी सेक्टर ही मजबूत था, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.76 फीसदी चढ़ा था।